तहसील पिंडरा के चुनाव में जवाहर लाल ने बाजी मारी, चुने गए अध्यक्ष

तहसील पिंडरा के चुनाव में जवाहर लाल ने बाजी मारी, चुने गए अध्यक्ष                          

  पिंडरा। तहसील बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में मंगलवार को जवाहर लाल वर्मा ने अध्यक्ष, कमलकांत राय ने महामंत्री व  कृष्ण कुमार चौहान ने अपने प्रतिद्वंद्वी को भारी मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की। मतगणना के दौरान काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रही। जीत के बाद ढोल नगाड़ों पर वकीलों ने जीत का जश्न मनाया।                मंगलवार को सुबह 11 बजे मतगणना शुरू हुई जो दोपहर साढ़े 12 बजे तक चली। इस दौरान अध्यक्ष पद के उम्मीदवार जवाहर लाल वर्मा ने (150) ने अपने प्रतिद्वंद्वी  मनोज कुमार शुक्ला(115) को 35 मतों से तथा महामंत्री पद के उम्मीदवार कमलकांत राय ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 42 मतों से सहायक सचिव प्रशासन पद के उम्मीदवार कृष्ण कुमार चौहान ने राजेश गौतम को 33 मतों से हराया।    बार के निर्वाचन अधिकारी बच्चालाल यादव व मांताराम ने बताया कि कुल 311 में 267 मत पड़े थे।जिसमें से विभिन्न पदों पर कुल 7 मत अवैध पड़े। शेष पदों पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। जिसमे  वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक लाल,कनिष्क उपाध्यक्ष अंकित मिश्र, कोषाध्यक्ष आनंद प्रताप राय, पुस्तकालय सचिव हरिश्चंद्र प्रसाद,ऑडिटर श्याम मोहन उपाध्याय व सदस्य प्रबन्धक समिति (10 वर्ष से अधिक) में गौरीश सिंह,दयाशंकर सिंह,प्रितराज  माथुर, अशोक कुमार, पनधारी यादव ,राजेश कुमार  तथा 10 वर्ष से कम में आलोक पांडेय,श्रीप्रकाश मिश्र,राजू सिंह, नवीन कुमार सिंह निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। पदाधिकारियों के घोषणा होते ही समर्थक वकील गुलाब की पंखुड़ियों व माला से जीत हासिल किए  प्रत्याशियों का स्वागत किया।  उसके बाद जुलूस के रूप में तहसील परिसर के समीप स्थित मौनी बाबा आश्रम में मत्था टेका और भ्रमण किया। बताते चलें कि सोमवार को मतदान हुआ था और आज मतगणना हुई। वही जीत हासिल करने वाले प्रत्याशियों को दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रेखा वर्मा, वर्तमान बार अध्यक्ष श्रीनाथ गोंड़, शिवपूजन सिंह, कमला मिश्र, सुभाष दुबे, सुधीर सिंह,कृपाशंकर पटेल, फतेहबहादुर,आनन्द वर्मा,वीरेन्द्र यादव, अविनाश बोस, अमर सिंह, मन्नू अली समेत अनेक पूर्व पदाधिकारी व गणमान्य लोग बधाई दी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट