एसडीएम ने किया बूथों का निरीक्षण, दिए निर्देश

पिंडरा ।। विस् चुनाव के मद्देनजर पिंडरा विस् क्षेत्र के  विभिन्न बूथों  पर लगे कैम्प पर मतदाताओं के अलावा विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने रुचि ली। वही अधिकारियों ने भी निरीक्षण किया। पिंडरा विस् क्षेत्र के पिंडरा स्थित स्वराजी देवी इंटर कालेज , नेशनल इंटर कालेज ,प्राथमिक विद्यालय जमापुर समेत आधा दर्जन बूथों का निरीक्षण एसडीएम पिंडरा जयप्रकाश ने किया। इस दौरान उन्होंने बीएलओ से जानकारी प्राप्त करने के बाद उन्हें आवश्यक निर्देश दिया कि अधिक से अधिक युवा मतदाताओं को जोड़े तथा जेंडर प्रतिशत को भी ठीक रखे। बिना जांच पड़ताल किये किसी भी बाहरी लोगों को मतदाता सूची में शामिल नही करने का निर्देश दिए। वही स्वराजी देवी इंटर कालेज पर भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रही। इसके अलावा सिंधोरा, फूलपुर, थानारामपुर समेत अनेक बूथों पर विभिन्न पार्टी के कार्यकर्ता मतदाता सूची का अवलोकन करने के साथ नाम जोड़वाने मे जुटे रहे। एसडीएम के अलावा तहसीलदार और सुपरवाइजर भी बूथों का निरीक्षण किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट