आराजी लाइन ब्लॉक पर आयोजित शिविर मे दिव्यांगों का हुआ रजिस्ट्रेशन

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट 

वाराणसी, रोहनिया ।। आराजी लाईन ब्लॉक परिसर में सोमवार को दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 196 दिव्यांगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया जिनमें यूनिक आईडी के लिए 30 और कृतिम अंग सहायक उपकरण के लिए 166 दिव्यांगों चिहिन्त किया गया।जिसके दौरान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित दिव्यांगो का पंजीकरण कर उनका रजिस्ट्रेशन किया गया। ज़िला दिव्यांग सशक्तीकरण अधिकारी राजेश मिश्र ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश और केंन्द्र सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलायी जा रही है जिनके बारे में जानकारी करके लाभ लेने के लिए उन्हे आगे आना चाहिए। शिविर में मुख्य रूप से एडीओ एसके प्रमोद कुमार, विनोद मौर्य, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा. महेंद्र सिंह पटेल, विभागीय अधिकारियों समेत बड़ी संख्या में दिव्यांगजन मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट