प्रधानो के अधूरे कार्य को पूरा करने हेतु बने हरहुआ ब्लाक के पंद्रह न्याय पंचायतो में चार प्रशासक

वाराणसी, हरहुआ ।। विकास खण्ड के हरहुआ ग्राम पंचायतो के अधूरे कार्यों और भुगतानो से परेशान निवर्तमान ग्राम प्रधानो के लिए सोमवार का राहत मिला । बताया जाता है कि जिलाधिकारी कार्यालय से प्रशासकीय नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए। जो हरहुआ ब्लाक के पंद्रह न्याय पंचायतो में चार प्रशासक नियुक्त कर दिये गये हैं। एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह , एडीओ पंचायत गुलाब सिंह,एडीओआइएसबी अरविंद सिंह और एडीओ समाजकल्याण अनुराग शुक्ल को अलग अलग न्याय पंचायतो में प्रशासक की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। वही खंड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि प्रशासको में ग्राम पंचायत के समस्त अधिकार निहित होंगे और वे सभी कार्य करेंगे ,जो ग्राम प्रधान के दायित्व को पूरा करेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट