नवनिर्वाचित एमएलसी का सपाइयों ने किया स्वागत

पिंडरा ।। पिंडरा विधानसभा  के सिंधोरा में सपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को नवनिर्वाचित स्नातक विधायक आशुतोष सिन्हा का स्वागत में किया गया। स्वागत समारोह के दौरान जिला अध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़  ने कहाकि समाजवादी पार्टी किसानों की लड़ाई  लड़ती रहेगी। वही  आशुतोष सिन्हा ने लोगो की आवाज़ को सदन में उठाने  का वादा किया। विधानसभा अध्यक्ष उदल पटेल  कार्यकताओं को बूथ मजबूत करने के आह्वान किया।  स्वागत समारोह को पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामबालक पटेल, फिरोज , शारदा यादव, लक्ष्मीनारायन पटेल, धनंजय,  विपिन,  हरिश्चंद्र, प्रीतम, जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव, आनंद मौर्य, भूधर राम, धर्मराज समेत आने लोगों ने सम्बोधित किया। इस दौरान  गायिका सुषमा सरगम को सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का विस् अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट