माँ शारदा के सहयोग से बना था कौड़िया अस्पताल

पिंडरा ।। मां शारदा देवी महिला महाविद्यालय कैथौली में स्वामी विवेकानंद की गुरु मां एवं स्वामी रामकृष्ण परमहंस की धर्मपत्नी मां शारदा देवी की जयंती मंगलवार को मनाई गई।  इस अवसर पर कार्यक्रम में संस्थापक विजयेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि मां शारदा देवी ने ही कौड़िया अस्पताल की नींव रखी थी और उस समय ₹10 जो भेंट स्वरूप प्रदान किया था।  वह आज भी वहां के पुस्तकालय में सुरक्षित है तथा  स्वामी विवेकानंद की शिष्या  सिस्टर निवेदिता ने मां शारदा देवी के ही आशीर्वाद से कोलकाता में पहले सर्वप्रथम बालिका विद्यालय का निर्माण कराया था। यहां तक की सिस्टर निवेदिता ने ही मां शारदा देवी की जो आज फोटो प्रचलित है प्रचलित फोटो को माँ शारदा से अनुमति लेकर फोटो खींचा था, नहीं तो आज जगत मां के इस दुर्लभ चित्र से वंचित रह जाता।  वरिष्ठ प्रवक्ता श्रीमती सुमन पाठक ने बताया कि मां ने कहा था मैं तुम्हें एक बात बताती हूं अगर तुम्हें मन की शांति चाहिए, तो दूसरे के दोषों को मत देखो अपने दोस्त देखो सब को अपना समझो मेरे बच्चे कोई पराया नहीं है पूरी दुनिया तुम्हारी अपनी है।  प्रबंधक श्रीमती राखी सिंह ने मां शारदा के आध्यात्मिक पक्ष को रखते हुए कहा  की मां शारदा देवी और रामकृष्ण परमहंस दोनों शरीर से ही अलग थी वास्तविक रुप से जो मां थी वही ठाकुर थे । और जो ठाकुर थे वही मां थी।  कार्यक्रम में श्री जटाशंकर सिंह दिवाकर पांडे ओम प्रकाश यादव, परमानंद , प्रमोद कुमार, अनीता गुप्ता, सिंपी राय एवं छात्राओं में सीमा पटेल कुमारी आंचल संगीता राधा उपस्थित रही। इस कार्यक्रम के पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट