
भिवंडी मनपा का वसूली कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 11, 2021
- 910 views
भिवंडी।। भिवंडी मनपा प्रशासन में फैले भष्ट्राचार कारण कर दाताओ के विभिन्न काम अधर में अटके हुए है. वही पर कर्मचारियों को रिश्वत नहीं देने पर कार्यालयों के चक्कर काटने के लिए टैक्स धारक मजबूर है. महानगर पालिका के सबसे ज्यादा भष्ट्राचार संपत्ति कर, संपत्ति हस्तांतरण, दिगरबाद, आसिसमेंट, जैसे अनेक कामों में विभागों में कार्यरत मनपा कर्मचारियों द्वारा रिश्वत मांगी जाती है.इसके लिए बकायदा एक भाव अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा निश्चित किया गया.रिश्वत नहीं मिलने कारण बिना टैक्स के सैकड़ों इमारतें कई वर्षों से खड़ी है।
प्रभाग समिति क्रमांक पांच में कार्यरत वसूली कर्मचारी तथा भू - भाग लिपिक महेन्द्र मोहिते ने संपत्ति धारक अशफाक शेख से माममत्ता हस्तांतरण करने के एवज में 25 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था.जिससे तंग आकर अशफाक शेख ने इसकी शिकायत ठाणे स्थित एंट्रीकरप्शन विभाग में दर्ज करवाई थी.शिकायत के बाद ठाणे एंट्रीकरप्शन विभाग ने सोमवार सुबह ही मड़ाई स्थित प्रभाग समिति क्रमांक 05 कार्यालय में जाल बिछाकर महेन्द्र मोहिते नामक वसूली कर्मचारी को 24 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. इस कार्रवाई से भिवंडी मनपा मुख्यालय सहित सभी प्रभाग समिति कार्यालयों में हडकंप मचा हुआ है.वही पर काई रिश्वतखोर कर्मचारी दोपहर के बाद ही कार्यालयों से फरार हो गये है.देखना है इस रिश्वत कांड में और कितने कर्मचारियों तथा अधिकारियों का नाम का खुलासा होगा.अभी कार्रवाई जारी है।
रिपोर्टर