झूठे प्रेमजाल में फंसाकर गुजरात से नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाला भिवंडी से गिरफ्तार

भिवंडी।। गुजरात राज्य के भरूच शहर की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर एक प्रेमी द्वारा अपहरण करने की घटना वर्ष 2019 में घटित हुई थी. अपहरण की गयी नाबालिग लडकी व प्रेमी दोनों भिवंडी तालुका के ठाकुर पाडा स्थित एक इमारत में रहने की सूचना कोन गांव पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक जीवन शेरखाने को प्राप्त हुई.कोन गांव पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए अपहृत नाबालिग लड़की सहित गुजरात पुलिस के हिरासत में सौंप दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अनिल कुमार मंडल (23) नामक युवक गुजरात राज्य के अंकलेश्वर, भरूच में स्थित जीआईडी के एक कंपनी में मजदूरी का काम करता था.इसी दरम्यान एक सोलह वर्षीय नाबालिग लड़की से उसकी पहचान हुए तथा उसके बाद मंडल ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया.दिसम्बर 2019 मे नाबालिग लड़की को बहलाफुसला कर वहाँ से लेकर फरार हो गया और भिवंडी स्थित राजनोली गांव के ठाकुरपाडा परिसर स्थित एक चाली में रहने लगा।

गुजरात राज्य के अंकलेश्वर, भरूच से अपहरण की गयी नाबालिग लड़की के परिजनों ने जी.आय.डी.सी.पुलिस थाना में 16 दिसम्बर 2019 को शिकायत दर्ज करवाई थी.जीआयडीसी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 363,366 सहित पोक्सो कलम 12 प्रमाणे गुनाह दाखल कर अपहृत नाबालिग लड़की की खोज कर रही थी।

कोन गांव पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक जीवन शेरखाने को‌ गुप्त सूचना मिली की गुजरात राज्य के भरूच से अपहरण की गयी नाबालिग लडकी उन्ही के पुलिस स्टेशन सीमा अंर्तगत स्थित राजनोली गांव के ठाकुर पाडा में अपने प्रेमी के साथ रह रही है. इसकी जानकारी उन्होंने अपने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गणपत पिंगले को देते हुए पुलिस उपनिरीक्षक डी.एस.नांगरे,पुलिस गवली राजेन्द्र धुमाल, महिला पुलिस सिपाही सवीता नागपुरे, निलम सातवी पुलिस सिपाही भागवत दहीफले आदि पुलिस कर्मचारियों के साथ पीड़ित लकड़ी को राजनोली स्थित ठाकुरपाडा से गिरफ्तार कर उससे पूछताछ किया. तब उन्होंने बताया कि अनिल उसे प्रेम जाल में फंसा कर जबरन भिवंडी लाया है.जिसके बाद कोन गांव पुलिस ने गुजरात राज्य के भरूच सीमा अंर्तगत स्थित पुलिस से संपर्क किया तो वहां की पुलिस से सविस्तार जानकारी दी। कोन गांव पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर गुजरात पुलिस के आगे की कार्रवाई करने के लिए सौंप दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट