इकलेरा चौराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगवाने ,ट्रैफिक सिग्नल व डिवाइडर बनाने की मांग को लेकर दिया गया ज्ञापन


तलेन ।। गुरुवार को नगर व क्षेत्रवासियों द्वारा हनुमान मंदिर इकलेरा चौराहे पर से रैली निकाल कर  नारा लगाते हुए बस  स्टैंड होते हुए टप्पा कार्यालय पहुंचे। जहां पर नगर वासियों द्वारा नायाब तहसीलदार रमाकांत चौकसे को एक ज्ञापन जिलाधीश महोदय के नाम सौंपा। ज्ञापन में नगर वासियों द्वारा इकलेरा चौराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित करने, रोड  पर डिवाइडर बनवाने, ट्रैफिक सिग्नल व चौराहे का सौंदर्यीकरण करना की मांग की। नगर वासियों का कहना है कि इन दिनों नेशनल हाईवे एनएच 752 सी का निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा नगर में इकलेरा चौराहा मार्ग अति व्यस्त मार्ग है इस चौराहे पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। नेशनल हाईवे का कार्य पूरा होने के बाद वाहनों की संख्या और बढ़ने के कारण उस स्थान पर दुर्घटना का खतरा और भी बढ़ जाएगा । नगर परिषद द्वारा भी इस चौराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित कर चौराहे का सौंदर्यीकरण करने का कार्य प्रस्तावित है। इस विषय में शीघ्र ध्यान देकर निराकरण नहीं किया गया तो नगर वासियों को क्रमबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में  चंदर सिंह यादव , हरिसिंह जी केशवाल , रामकिशन प्रजापति, मनोहर लाल सोनी, देवकरण यादव, संजय भटर, कैलाश मोहन यादव ,  भारत सिंह यादव , नारायण सिंह यादव  लक्ष्मीनारायण यादव, गिरधारी काका ,संजय राठौड़, राजेश जी सत्यम, मनोज यादव, महेंद्र यादव, रामकृष्ण  यादव, बंटी राठौर, महेश भतकरिया, लखन यादव, निशांत शर्मा, लोकेश यादव, मानसिंह यादव, पंडित हेमंत शर्मा ,शिव आईडिया, पवन यादव अरुण यादव, लखन नाथ, बादल यादव, धर्मेंद्र पुष्पद, जगदीश मालवीय ,राहुल यादव , पीके सोनी, आदि सहित नगरवासी क्षेत्रवासी शामिल थे।

लगभग 20 वर्ष पहले इकलेरा रोड चौराहा का विकास कर इस चौराहे पर भारत के स्वाभिमान और शौर्य के प्रतीक महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने के लिए तत्कालीन सांसद  लक्ष्मण सिंह  के द्वारा नगर परिषद के संयोजन में धूमधाम से भूमिपूजन किया गया था लेकिन जनता के साथ श्री सिंह द्वारा किया गया नगर विकास का यह वादा भी हवाहवाई ही निकला। आज तक न तो  यहां महाराणा प्रताप की मूर्ति  लगी,न इस चौराहे का सौंदर्यीकरण हुआ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट