ठाणे जिला ग्रामपंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली भारी सफलता.143 ग्रामपंचायत में से 123 सदस्य पूर्ण बहुमत से विजयी

भिवंडी ।। संपूर्ण ठाणे जिला में 158 ग्रामपंचायत के सार्वजनिक पंचवार्षिक चुनाव गत दिनों संपन्न हुआ है.जिसमें 15  ग्रामपंचायत का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ है. केवल143 ग्रामपंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी के 123 सदस्य विजयी हुए हैं.इस प्रकार का दावा कांग्रेस के युवा नेता दयानंद चोरघे ने किया है.इससे पूर्व में ठाणे जिला के  ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी पूरी बहुमत से विजय प्राप्त करती थी.परंतु उस समय कांग्रेस पार्टी को नुकसान उठाना पडा है.परंतु संघर्षील कांग्रेस के युवा नेता दयानंद चोरघे ने स्थानिक भाजपा में आपसी मतभेद से तंग आकर भाजपा प्रदेश सचिव पद से त्यागपत्र देकर कांग्रेस में प्रवेश कर लिया है.इनके कांग्रेस में प्रवेश करते ही प्रारंभिक काल में ठाणे जिला ग्रामपंचायत चुनाव कार्यक्रम की घोषण हो गई थी.उक्त चुनाव की कमान दयानंद चोरघे ने संंभालते हुए रात व दिन एक एक ग्रामपंचायत क्षेत्र व गांव गांव का दौरा करके  कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बल व विश्वास निर्माण किया. जिसके परिणामस्वरूप ठाणे जिला में  कांग्रेस को नव संजीवनी मिली है.जिसकी क्षेत्र में चर्चा है.जबकि इससे पूर्व में ठाणे जिला कांग्रेस पार्टी का किला के रूप में जाना जाता था परंंतु इस दरम्यान में अनेक समस्याओं के कारण पार्टी को नुकसान उठाना पडा है.परंतु दो महीना पूर्व ही महाराष्ट्र राज्य के महसुल मंत्री बालासाहेब थोरात के मार्गदर्शन में दयानंद चोरघे ने कांग्रेस में प्रवेश किया.जिस कारण कांग्रेस पार्टी में सभी  पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में नवचैतन्य निर्माण हुआ है और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकाऱियो ने पूूरी लगन के साथ काम की शुरुआत की है.९कांग्रेस पार्टी मे प्रवेश करके ठाणे जिला की कमान हाथ मे लेकर दयानंद चोरघे ने  पार्टी संघटना बढाने के लिए हरसंभव प्रयास की शुरूआत ‌की है.उक्त ग्रामपंचायत चुनाव में दयानंद चोरघे ठाणे जिला के ग्रामीण भाग का दौरा करके कार्यकर्ता ,पदाधिकारियो की मोर्चाबंदी की.ग्रामीण विकास व देश के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी आखिरी गांव तक जाकर पहुंचाया.जिला के भिवंडी,शहापुर, मुरबाड,कल्याण ,वाडा,डोंबिवली,बदलापुर,अंबरनाथ इस प्रकार सभी तालुका में जाकर कार्यकर्ताओं से भटवार्ता  किया.जिसके अनुुसार प्रथम बार इतनी भारी संख्या में जनता ने कांग्रेस पार्टी पर विश्वास दर्शाते हुए 123 उम्मीदवारों को पूरी बहुमत से विजयी बनाया है.आगामी समय में जिले के अनेक ग्रामपंचायत पर कांग्रेस पार्टी को पूूूर्ण रूप से सत्ता होगी तथा कुछ स्थानों पर महाविकास आघाडी के माध्यम से सरपंच ,उपसरपंच विराजमान होंंगे.इस प्रकार का दावा व विश्वास दयानंद चोरघे व्यक्त किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट