विश्वास में लेकर व्यापारी से हड़पे 10 लाख रुपए के कच्चे कपड़े का माल। मामला दर्ज।

भिवंडी।। भिवंडी शहर पावरलूम उद्योग का शहर है.यहाँ पर बड़े पैमाने पर कच्चा कपड़ा पावरलूम मशीन द्वारा बनाया जाता है.शहर के एक बड़े कपड़ा व्यवसायी को बंद बैंक खाता का चेक देकर लगभग 10 लाख रुपये का कच्चा कपड़ा

हड़प करने की घटना घटित हुई है.कपड़ा व्यवसायी ने फरार कपडा व्यवसायी के खिलाफ निजामपुरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है।
मिली जानकारी के अनुसार कलमेश बाबूलाल कोठारी निवासी शिवाजी चौक, गोकुल नगर भिवंडी का अंजूर फाटा स्थित मेघधारा मार्केट, ए बिल्डिंग के दूसरे मंजिल पर "के.के.काॅटोन्स" नामक ऑफिस है. इसी आँफिस से 07 मई 2018 से ,10 मई 2018 पर्यन्त समर्थ राणावत उर्फ विशाल राणावत (45) निवासी अंधेरी (पश्चिम ) ने 10 लाख 29 हजार 909 रुपये कीमत के कार्टन कपडा माल की खरीदारी की थी.वही पर समर्थ राणावत ने पूरा पेमेंट बैंक चेक द्वारा दिया था.किन्तु भुगतान के लिए बैक में चेक डालने से पता चला कि जिस खाता का यह चेक है वह काफी दिनों पूर्व ही बंद हो चुका है। जिसके कारण कोठारी ने चेक बाउस का केस भिवंडी न्यायालय में दाखल किया था.किन्तु न्यायालय में आरोपी समर्थ राणावत उर्फ विशाल राणावत कभी हाजिर नहीं.जिसके कारण कोठारी ने निजामपुरा पुलिस स्टेशन में राणावत के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया है. निजामपुरा पुलिस ने भादंवि के कलम 406 प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक एल.बी.चव्हाण कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट