तहसील बार पिंडरा का शपथ ग्रहण समारोह

अधिवक्ताओं के सम्मान के लिए सड़क से बार तक संघर्ष करूंगा- श्रीनाथ त्रिपाठी

पिंडरा ।। ऑल इंडिया बार काउंसिल के सदस्य श्रीनाथ त्रिपाठी ने कहाकि आपदा काल में सरकार ने हर किसी को राहत दी ।लेकिन वकील जमात को फूटी कौड़ी तक नही दी। यह नाइंसाफी सरकार को महंगी पड़ सकती हैं। इसके लिए वकीलों को आगे आना होगा और अपने रिलीफ फंड के लिए सरकार से मांग करनी पड़ेगी। इसके लिए चाहे क्यो न आंदोलन करना पड़े। उक्त बातें शनिवार को पिंडरा तहसील परिसर में तहसील बार एसोसिएशन पिंडरा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने वकीलों को हक़ और अधिकार के लिए आगे आना होगा। इसके लिए वकीलों को कर्मयोग के साथ आंदोलन का रास्ता भी अख्तियार करना पड़ सकता है। उन्होंने लाइब्रेरी के लिए 65 हजार रुपये की कानून की किताबें देने की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि उ0प्र0 बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने कहाकि वकीलों के हितों के लिए सदैव तत्पर रहा है। वकीलों के दर्द को समझता हूँ। समस्याओं को लेकर अवगत हू उसे जल्द ही पूर्ण करूंगा। अजगरा के विधायक कैलाश सोनकर ने कहाकि सविंधान की रचना व संविधान के द्वारा वंचितों को न्याय दिलाना भी एक मानवता है। उन्होंने बार के मांग पर एक मीटिंग हाल विधायक निधि से बनवाने की घोषणा की। पूर्व विधायक अजय राय ने कहाकि तहसील के लिए जमीन दान देने वाले किसान नखड़ू सिंह व अधिवक्ताओ के संघर्ष को याद करते हुए तहसील के विकास के लिए पूर्व में किये गए प्रयास की चर्चा करते हुए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रेखा वर्मा ने तहसील बार को एमएलसी निधि से मदद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान तहसील राजातालाब के अध्यक्ष दिनेश सिंह, पूर्व तहसील अध्यक्ष शिवपूजन सिंह, श्रीनाथ गोंड़, सुभाष दूबे, कमला प्रसाद मिश्र, विजय शर्मा, रामभरत यादव , जयचंद कुमार, नखड़ू सिंह, विन्दु सोनकर, वित्तन सिंह, शैलेन्द्र सिंह समेत अनेक वकील व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समारोह का संचालन सुधीर सिंह एडवोकेट ने किया। इसके पूर्व दीप प्रज्वलन व सुभाष चंद्र बोस के जयंती पर उनको नमन करते हुए अशोक पांडेय के मंगला चरण के साथ हुई। *निम्न पदाधिकारियों ने शपथ* अध्यक्ष जवाहर लाल वर्मा, महामंत्री-कमलकांत रॉय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक लाल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष अंकित कुमार मिश्र, स0 सचिव प्रशासन कृष्ण कांत चौहान, पुस्तकालय सचिव- हरिश्चंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष आनन्द प्रकाश राय, ऑडिटर श्याम मोहन उपाध्याय व सदस्य प्रबन्ध समिति के रूप में पनधारी यादव,दयाशंकर सिंह, गौरीश नारायण सिंह,प्रितराज माथुर, अशोक कुमार, राजेश कुमार, श्रीप्रकाश मिश्रा, राजू सिंह, नवीन सिंह व अशोक पांडेय ने पद व गोपनीयता की शपथ ली।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट