अवैध दुकानों पर मनपा का चला हथौड़ा

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका क्षेत्र में खडूपाडा रोड़ पर स्थित 63 दुकानों को मनपा प्रशासन ने जेसीबी लगवाकर तोड़क कार्रवाई किया है जिसके कारण एक बार पुनः अवैध निर्माण कर्ताओ में हडकंप मच गया है। बतादें कि खडूपाडा स्थित तैय्यब मस्जिद के खाली पड़ी जमीन पर जमीन मालिक ने मनपा प्रशासन से किसी प्रकार की अनुमति लिये ही लोखन पतरे के 63 दुकान गाले का निर्माण किया था.जिसकी बार बार शिकायत मनपा आयुक्त पंकज आशिया, सहायक आयुक्त दिलीप खाने को मिल रही थी.सहायक आयुक्त दिलीप खाने ने दुकान के गाले तोड़ देने के लिए जमीन मालिक को नोटिस भी दिया था. किन्तु जमीन मालिक ने दबंगाई दिखाते हुए दुकान के गाले नहीं तोड़ा। शनिवार सुबह ही शहर विकास विभाग प्रमुख सर्किब खरबे व प्रभाग समिति क्रमांक एक  के सहायक आयुक्त दिलीप खाने के नेतृत्व में तोड़क दस्ता ने जेसीबी मशीन द्वारा उक्त सभी दुकान के गाले को निष्कासित करना शुरू किया.देखते देखते घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा होने लगी.जिसके कारण भारी संख्या में शांतिनगर पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर मनपा प्रशासन के कार्रवाई में सहयोग करना शुरू किया.सहायक आयुक्त दिलीप खाने ने कहा कि शहर में अवैध बांधकामो पर मनपा प्रशासन का हथौड़ा चलेगा.किसी भी किमत पर अवैध बांधकाम को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट