दो आरोपीयों से 8 किलो 900 ग्राम गांजा जप्त

पचोर ।।  अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिये जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशन मे जिले मे अभियान चलाया जा रहा है जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर एस दंडोतिया एवं एसडीओपी नरसिहगढ श्री भारतेन्दू शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी श्री डी.पी.लोहिया द्वारा गठित टीम में उनि धर्मेन्द्र शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति गांजा बेचने के लिये खुजनेर जोड के पास ब्रीज के नीचे ओमनी कार लेकर खडे है एवं ओमनी कार मे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे हुये है सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतू तत्‍काल एक टीम गठित की जाकर मुखबिर की सूचना के अनुसार पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये गये हुलिये के व्यक्तियो व ओमनी कार की तलाश करने के दौरान ही उक्त संदिग्ध ओमनी कार खुजनेर जोड अंडर ब्रीज के नीचे खडी दिखाई दी संदेहीयो द्वारा भागने का प्रयास किया गया परंतू उन्हे  घेराबंदी कर पकड लिया गया नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम सुरेश सिंह सोंधिया निवासी ग्राम कडिया थाना सुसनेर जिला आगर मालवा एवं मदनसिंह सोंधिया निवासी जिला आगर मालवा का होना बताया गया आरोपीगणो की ओमनी कार चैक करने पर ओमनी कार मे कुल 08 किलो 900 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती करीब 1,33,500 रूपये व एक ओमनी कार क्र MP13BA3984 कीमती 2,00000 रूपये कुल मसरूका 3,33,500 रूपये का उक्त दोनो आरोपीगणो से जप्त किया जाकर आरोपीगणो के विरूध्द थाना पचोर में अपराध क्रमांक 38/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कायम कर विवेचना मे लिया गया उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी पचोर निरीक्षक डीपी लोहिया, उनि धर्मेन्द्र शर्मा , आर 759 दिनेश किरार, आर 189 अरविन्द गोयल, आर 834 जगदीश मीणा एवं आर 301 अक्षय रघुवंशी का सराहनीय योगदान रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट