भारतमाता की आरती में बिखरी राष्ट्रप्रेम, साहित्य और कला की छटा


तलेन ।। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी, सोमवार की शाम टीवीएस शोरूम के सामने, बस स्टैंड तलेन पर भारतमाता की आरती का आयोजन किया गया, जिसमें हरिसिंह जी केशवाल की राष्ट्रभक्ति गीतों की गायकी और राजेश सत्यम के काव्यपाठ एवं चित्रांकन ने जोरदार समां बांध दिया। कार्यक्रम के अंत में मिट्टी के असंख्य दीप जलाकर भारतमाता की तस्वीर की आरती उतारी और आरती गायी गई। उल्लेखनीय है कि प्रख्यात कवि और चित्रकार राजेश सत्यम के द्वारा आयोजन के पांचवें वर्ष में पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी गीत-संगीत और काव्यपाठ के बीच भारतमाता, महाराणा प्रताप, ओंकार और मन्दिर के चित्रों के साथ कला प्रस्तुति दी गई जिसमें हरिसिंहजी केशवाल ने सस्वर सहयोग दिया। कार्यक्रम के अंतिम सोपान में इन चित्रों को पुलिस थाना तलेन, अमर डिफेंस अकेडमी, व्यवसायी आनंद डांगरा, तथा पार्षद श्याम वात्रे को भेंट किया गया। इस अवसर पर महेश भतकरिया, घनश्याम जाटव, आजाद वंशकार , चैन सिंह गुर्जर प्रवीण जैन, राकेश यादव ,महेंद्र यादव, सतीश यादव, रामकृष्ण यादव, बंटी राठोर , अनुभव बैरागी , बलवंत यादव, मनमोहन पवार,  मुकेश यादव, पप्पू वर्मा, पवन नाथ योगी , बद्री लाल चौहान, सहित कई प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट