हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस मंत्री हरदीप सिंह डंग ने किया ध्वजारोहण


राजगढ़ ।। राजगढ़ जिला मुख्यालय पर 26 जनवरी 2021 गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग  ने ध्वाजारोहण कर आकर्षक परेड की सलामी ली सलामी के दौरान कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा साथ रहे। तदउपरांत मंत्री द्वारा प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा पर्यावरण मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग द्वारा उल्लास के प्रतीक रंगीन गुब्बारों को मुक्त आकाश में छोड़ा गया। 

इस अवसर पर जिला शस्त्र बल, जिला पुलिस बल पुरूष, होमगार्ड, जिला पुलिस बल महिला, एवं कोटवारों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। परेड का नेत्रत्व स्नेहा चन्देल एवं प्रशांत शर्मा ने किया। परेड के बाद मंत्री द्वारा परेड कमाण्डरो से परिचय प्राप्त किया।  गणतंत्र दिवस के अवसर पर आकर्षक झांकिया निकाली गई, जिन्हे दर्शकों ने खूब सराहा। जिला पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास, लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग, कृषि उद्यान, वन, जिला व्यापार एवं उद्योग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, सर्वशिक्षा, पशुपालन तथा मत्स्य विभाग, पुलिस विभाग द्वारा शासन की योजनाओं सें संबंधित विकास पर आधारित चलित झांकियों का प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग ने मार्च पास्ट के लिए जिला पुलिस बल को प्रथम, जिला महिला पुलिस बल को द्वितिय और होमगार्ड को तृतीय पुरूस्कार तथा कोटवार प्लाटून को विशेष पुरूस्कार प्रदान किया गया। झाकियों में जिला पंचायत को प्रथम, महिला बाल विकास द्वितीय एवं स्वास्थ्य विभाग को तृतीय स्थान व विशेष पुरूस्कार पुलिस विभाग की झांकी को प्राप्त हुआ। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री द्वारा जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 132 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर सासंद श्री रोडमल नागर, विधायक राजगढ़ श्री बापू सिह तंवर, विधायक नरसिंहगढ़ श्री राज्य वर्धन सिंह, जिला पंचायत की प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष श्रीमती गायत्री जसवंत गुर्जर, पूर्व विधायक श्री रघुनन्द शर्मा, पण्डित श्री हरिचरण तिवारी, श्री प्रताप मण्लोई, श्री दीपेन्द्र सिंह चौहान, श्री ज्ञान सिंह गुर्जर, श्री मनोज हाड़ा, श्री शैलेष गुप्ता, श्री कैलाष मौर्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण, सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री केदार सिंह, सहायक कलेक्टर सुश्री निधि सिंह, ए.डी.एम. श्री कमल चन्द्र नागर, संयुक्त कलेक्टर श्री रामाधार सिंह अग्निवंशी, श्री प्रताप सिंह चौहान, एस.डी.एम. सुश्री पल्लवी वैद्य, डिप्टी कलेक्टर सुश्री रोशनी वर्धमान, सहित अन्य जिला अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट