अपेक्षा जायसवाल बनी खण्ड शिक्षा अधिकारी

पिंडरा ।। गणतंत्र दिवस के  अवसर पर मिशन शक्ति के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय मंगारी के कक्षा 8 की मेधावी छात्रा अपेक्षा जायसवाल को  एक दिन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी पिंडरा बनाया गया।  खण्ड शिक्षा अधिकारी के कुर्सी पर बैठते उसने पूरे उत्साह एवं निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी के अधिकार के बाबत जानकारी लेते हुए कई सुझाव भी दिया। अपेक्षा ने  भविष्य में आईपीएस ऑफिसर बनकर देश की सेवा करने की इच्छा व्यक्त की। इसके पूर्व छात्रा ने गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण किया। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक राजेश सिंह, एकाउंटेंट जितेंद्र  सिंह, एआरपी वीरेंद्र सिंह समेत अनेक अध्यापक गण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट