नगर में लगा पहले दिन 66 हेल्थ वर्कर को कोरोना टीका

तलेन ।। नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना के टीके का शुभारंभ हुआ। डॉक्टर उत्कृष्ट तिवारी मेडिकल ऑफिसर व स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मचारियों के सहयोग से   66 लोगों को कोरोना का  टीका सफलतापूर्वक लगाया गया । टीका लगवाने वाले हेल्थ वर्कर का परिचय पत्र का मिलान कराया गया, वही थर्मल स्कैनिंग कर वैक्सीन लगाने के लिए दूसरे कक्ष में भेजा गया। टीका लगने के बाद हितग्राहीयो को आधे घंटे के लिए आब्रजवेशन रुम मे रखा गया। किसी भी हितग्राही मे वैक्सीन का विपरित प्रभाव नहीं देखा गया। नगर में कोरोना का पहला टीका स्वास्थ्य कर्मी अशोक पवार को लगा। प्रथम दिन में 100 हेल्थ वर्कर को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था । जिसमें स्वास्थ्य विभाग कर्मी , आंगनवाड़ी वर्कर, आशा कार्यकर्ता आदि शामिल थी। डॉक्टर उत्कृष्ट तिवारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पानी की ट्यूबवेल का शुभारंभ भी किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट