लोधा (लववंशी) क्षत्रिय समाज ब्लॉक पचोर की युवा ब्लाक कार्यकारिणी का हुआ गठन

तलेन ।। प्रदेश और जिला समिति की अध्यक्षता में, संस्कार कान्वेंट स्कूल तलेन में लोधा (लववंशी) समाज ब्लॉक पचोर की युवा समाज संगठन कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें युवा  अध्यक्ष श्री विक्रम सिंह लववंशी हीरापूरा उपाध्यक्ष  विजय सिंह लववंशी पाडल्याआंजना  कोषाध्यक्ष  भगवान सिंह लववंशी  प्रतापपूरा 
सचिव  अशोक  लववंशी फुलपुरा मिडिया प्रभारी- नंदकिशोर जी फुलपुरा प्रिन्ट मिडिया प्रभारी मुरली लववंशी कोड़िया खेड़ीमहामंत्री श्यामसुंदर लववंशी  प्रतापपूरा जगदीश लवंशी संगठन मंत्री रघुनंदन लववंशी बावड़ीखेड़ा सहसंगठन मंत्री राजेंद्र सिंह बोरदिया बनाए गए और  इस अवसर पर ज़िला एवं प्रदेश समिति के सदस्यों द्वारा शपथ दिलाई गई व समस्त पद अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट