भागवत कथा के समापन पर हुआ विशाल कन्या भोज का आयोजन


तलेन ।। तलेन के समीप ग्राम पाडलिया आंजना में  श्री गुरु महाराज समाधी स्थल  मौजूद है वहां 7 दिवसीय भगवत कथा पंडित संजय दाधीच के मुखार विंद से चल रही थी जिसका   समापन गुरुवार को हुआ  जिसमे  यज्ञ की पूर्ण आहुति के साथ ध्वज स्थापना की गई तथा पूरे गावं में झंडा निकाला गया ततपश्चात विशाल कन्या भोजन व महाप्रसादी का आयोजन हुआ  जिसमें समस्त ग्राम वासी  उपस्थित हुए साथ ही  आस पास के  गांव कोड़िया खेड़ी,लोधी पूरा,पाडली जागीर, कल्याणपुर गांव के ग्रामीणों ने भी इस आयोजन भाग लिया इस मौके पर सेकडो की संख्या में महिला पुरूष व बच्चे शामिल हुए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट