एस एन बी स्माल फायनेंस बैक की नवीन शाखा का हुआ शुभारंभ।

  तलेन  ।। गुरवार को एस एन बी  म्यूचयल बेनिफिट निधि लिमिटेड की नवीन शाखा का शुभारंभ पचोर नगर में मंडी गेट के सामने हुआ जिसमें मुख्य अतिथि  पूर्व विधायक मोहन शर्मा  द्वारा फीता काट कर शुभारंभ किया गया वही इनके साथ पचोर  भाजपा  मंडल अध्यक्ष  विकास दीक्षित    शिव प्रसाद शर्मा  एस एन बी  के प्रेरक श्री शिवनारायण भरद्वाज  राजेन्द्र भरद्वाज कर्नल मनीष यादव जितेंद्र भरद्वाज   उपस्थित थे वही अतिथियों द्वारा संस्था के डायरेक्टर रोशन भरद्वाज को मुंह मीठा करवा कर शुभकामनाएं दी  वही इस मौके पर ब्रांच मैनेजर बंटी परिहार द्वारा  एक ऋण  सोहन नागर को वितरण किया गया गया व अरविंद सेन द्वारा  एक ग्राहक सेवा केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया । वही इस मौके पर एस एन बी बैंक पूरी टीम उपस्थित थी 


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट