
मुंबई - नासिक महामार्ग पर कार व बस की टक्कर. कार में सवार सभी चार प्रवासी की मौत।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 01, 2021
- 729 views
भिवंडी।। मुंबई - नासिक महामार्ग पर कार व लक्जरी बस की टक्कर होने से कार में सवार सभी चार व्यक्तियों की घटना स्थल पर मृत्यु हो गयी है.कोन गांव पुलिस मे मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी तालुका के पिंपलास गाँव के पास, आर. के.जे.गोदाम के सामने नासिक शिरडी साईं बाबा के लिए जा रही लक्जरी बस क्रमांक MH-15 EF 0099 को ठाणे की तरफ से आ रही तेज गति से वरोलेट स्पार्क कार क्रमांक MH-16CT 336 ने जोरदार से टक्कर मार दी.जिसके कारण कार में सवार सभी चार प्रवासियों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी है।
बतादें कि नासिक के सिन्नर स्थित व्हाईट रेंज लेबोरेटरी कंपनी के चार कर्मचारी गोकुल मधुकर गवते (29), पंकज भगीरथ जावले( 29), गौरव सुधीर सिंह (27) और ज्वाला विजय बहादुर सिंह (27) (कार चालक) ने उल्हासनगर से पुरानी कार खरीददारी करने के लिए आ रहे थे.रात 12 बजे दरम्यान नासिक मुंबई महामार्ग पर स्थित आर.के.जे. गोदाम के सामने लक्जरी बस से जोरदार टक्कर हो गयी. कोनगांव पुलिस ने लक्जरी बस चालक जाकीर कमु बेग (29) की फियाद लेकर भादंवि के कलम 279,304 (अ),427 सहित मो.वा.का. कलम 184 के तहत मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच पुलिस उपायुक्त योगेश चौहान,वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गणपत पिंगले के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र पवार ( गुन्हे ) कर रहे है।
रिपोर्टर