
पत्रकार पर हमला करना वकील को पड़ा मंहगा। पत्रकार सुरक्षा कायदा सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 02, 2021
- 2116 views
भिवंडी।। न्युज कवरेज कर रहे ABP माझा व शाम मराठी न्युज के पत्रकार पर एक वकील द्वारा हमला करने की घटना शहर में घटित हुई है.शहर के तमाम प्रतिष्ठित पत्रकारों के कड़ी निंदा के बाद पुलिस ने वकील के खिलाफ पत्रकार सुरक्षा कायदा सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी न्यायालय में एक मुकदमे के विवेचना के दरम्यान वकील अमोल कांबले व वकील शैलेश गायकवाड़ दोनों न्यायाधीश के सामने कोर्ट रुम में ही आपस में मारपीट करने लगे.जिसकी जानकारी मिलने के बाद भिवंडी न्यायालय पहुँची शांतिनगर पुलिस ने दोनों को पुलिस थाना लेकर आई थी.इसके साथ ही वकील अमोल कांबले ने वकील शैलेश गायकवाड़ के खिलाफ शांतिनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाया था.जिसकी जानकारी मिलने के बाद ABP माझा के पत्रकार अनिल वर्मा व शाम मराठी टीवी न्युज के पत्रकार विकास माने शांतिनगर पुलिस स्टेशन गये हुए थे.जहां घटना का अवलोकन व जानकारी इकठ्ठा कर रहे थे.इसी दरम्यान पुलिस स्टेशन में खड़े वकील शैलेश गायकवाड़ ने पत्रकार अनिल वर्मा के साथ अभद्रता करते हुए उनके साथ पुलिस स्टेशन ही मारपीट करने लगे.इसके साथ धमकी दी कि "इसरार पान वाला मामले में मैने तेरे को न्युज लगाने के लिए मना किया था किन्तु तुमने फिर भी न्युज लगा दी.जो बोला था वह नहीं किया आज मेरे खिलाफ तु न्युज लगाने आया है." इस प्रकार की धमकी देते हुए ABP माझा के पत्रकार अनिल वर्मा के साथ धक्का मुक्की,गाली गलौज तथा मारपीट करने लगा.जिसका विडियो भी पुलिस स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.इस घटना को शहर के पत्रकारों ने जमकर विरोध किया।
इस घटना के बाद पत्रकार अनिल वर्मा ने शैलेश गायकवाड़ के खिलाफ शांतिनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाया.पुलिस ने शैलेश गायकवाड़ के खिलाफ भादंवि के कलम 323,504,506 सहित पत्रकार सुरक्षा कायदा महाराष्ट्र अधिनियम क्रमांक 29 के कलम 3,4 नुसार मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच सहायक पुलिस आयुक्त ( पूर्व विभाग ) प्रशांत ढोले कर रहे है।
रिपोर्टर