बंद घर में रखे 70 हजार रुपये के आभूषण चोरी.

भिवंडी।। शहर तथा ग्रामीण परिसर में आऐ दिन राहजनी तथा चोरी की  घटनाएं घटित हो रही है.इसी क्रम में पूर्णा गांव नांदीवली तालाब के पास,देव प्लाजा बिल्डिंग के पहले मंजिल पर स्थित रुम नंबर 101 का दरवाजा तोड़ कर अज्ञात चोरों ने लगभग 70 हजार रुपये कीमत के आभूषण चोरी करने की घटना घटित हुई है.नारपोली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादंवि के कलम 454,380 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अवधेश हीरालाल विश्वकर्मा (40) निवासी पूर्णा गांव अपने रुम को ताला बंद करके सुबह ही काम पर चला गया था.शाम को घर वापस आने पर घर का दरवाजा खुला मिला तथा दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ दिखाई पड़ा.विश्वकर्मा के अनुसार बेड के नीचे छुपाकर रखे गये आलमारी की चाबी से अज्ञात चोर ने कपाट खोलकर आलमारी में रखे लगभग 70 हजार रुपये कीमत के आभूषण चोरी कर लिया। जिसकी शिकायत नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया है.इस चोरी की घटना की जांच पुलिस उप निरीक्षक शेख कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट