
पेट्रोल दर वृद्धि के विरोध में शिवसेना ने किया आंदोलन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 05, 2021
- 494 views
भिवंडी।। केंद्र सरकार द्वारा पूूूर्व 3 महीने से पेट्रोल डीजल की कीमत में प्रतिदिन वृद्धि की जा रही है.जिस कारण सर्वसामान्य वाहनधारक,माल यातायात करने वाले वाहन चालकों का हाल बेहाल हो गया है.इसीलिए इसके विरोध मेें देश भर में तीव्र विरोध व सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है.इसी क्रम में राज्य में शिवसेना द्वारा सर्वत्र तीव्र आंदोलन करते हुए पेट्रोल डीजल की दर वृद्धि का निषेध करते हुए आंदोलन किया.इसके साथ ही भिवंडी मेें शिवसेना ठाणे जिला प्रमुख व हातमाग महामंडल के अध्यक्ष प्रकाश पाटिल,विधायक शांताराम मोरे के नेतृत्व में केंद्र सरकार के विरोध में जोरदार नारेबाजी करते हुए भिवंडी तहसीलदार अधिक पाटिल को तीव्र भावना व्यक्त करते हुए सिवसैनिकों ने ज्ञापन सौपा.उक्त अवसर पर पंचायत समिति उपसभापति सबिया इरफान भुरे, विष्णू चंदे, जिला परिषद सदस्य गोकुुल नाईक ,दर्शना करसन ठाकरे,दीपक पाटिल,जय भगत ,प्रेमनाथ म्हात्रे ,राजेंद्र काबाडी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर