
AIMIM भिवंडी की कार्यकारिणी घोषित
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 08, 2021
- 632 views
भिवंडी।। एआईएमआईएम द्वारा सनोबर हॉल भिवंडी में कार्यकर्ता शिविर व नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस अवसर पर संगम पाड़ा,भिवंडी के रहिवासी समाजसेवक रफीक शेख ने अपने सैकड़ों दलित व मुस्लिम समर्थकों के साथ एआईएमआईएम पार्टी में शामिल हुए.जिनका भिवंडी कार्याध्यक्ष शादाब उस्मानी ने भव्य स्वागत किया.उक्त अवसर पर एआईएमआईएम भिवंडी शहर जिला कार्याध्यक्ष शादाब उस्मानी व महासचिव हमज़ा सिद्दीकी ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया.साथ ही पार्टी के 15 वरिष्ठ कार्यकर्तओं को नियक्ति पत्र देकर अलग अलग पदों पर नियुक्त किया है.नवनियुक्त पदाधिकारियों के नाम इस प्रकार है।
अब्दुल्लाह संजरी-उपाध्यक्ष,अयान शेख-सचिव,फ़ैज़ खान-सचिव,रहमान खान-सचिव,इस्राईल पटेल-सह सचिव,अनीस शेख-सह सचिव,रिज़वान अंसारी-सह सचिव,अफ़रोज़ अंसारी-सह सचिव,फरीद खान-सह सचिव,अतीक मोमिन-सह सचिव,अब्दुल माजिद शेख-सह सचिव,नवीद मिस्त्री-सह सचिव,मुफीद खान-सह सचिव,रफीक अंसारी-कार्यकारी सदस्य,इश्तियाक अंसारी-कार्यकारी सदस्य आदि का समावेश है।उक्त कार्यक्रम में पार्टी के ज़िम्मेदार अकरम खान,मौलाना शाह फैसल,शादाब खान,ज़िया अंसारी,कमर शेख,आलम फारूकी,अब्दुल क़वी,ज़लाल अंसारी,शहजाद अंसारी आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर