यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 अप्रैल से होंगी शुरू

सुल्तानपुर ।। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम बुधवार को जारी कर दिया गया। मई में दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी। 10 मई को मैट्रिक की और 12 मई को इंटर की परीक्षाएं समाप्त हो जाएगीं। परीक्षाएं एक महीने से भी कम समय में आयोजित होकर समाप्त हो जाएंगी। हाई स्कूल क परीक्षाएं जहां 12 दिनों में समाप्त हो रही हैं, वहीं इंटर की परीक्षाएं 15 दिनों में संपन्न हो रही हैं। इस बार बोर्ड परीक्षाओं में 56 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे। इनमें 29 लाख हाई स्कूल और 26 लाख इंटर की परीक्षा में बैठेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट