कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए पुनः पुलिस व महानगरपालिका प्रशासन सजग, मास्क नहीं तो दंडात्मक कार्रवाई

भिवंडी।। देश में फैली वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया था. किन्तु धीरे धीरे पुनः जन जीवन पटरी पर लौटना प्रारंभ हुआ था. वही पर आम नागरिक राहत की सांस ले रहे थे.परंतु महाराष्ट्र मेें पुनः कोरोना संक्रमण बढने की शुरुआत हो रही है जो चिंता का विषय बनता जा रहा है.यही नहीं कुछ जिलों में कोरोना वायरस ने पुनः आतंक मचाने लगा है.जिसे गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए राज्य शासन ने पुनः एक बार मास्क लगाने, सामाजिक अंतर बनाए रखने के लिए नागरिकों से आग्रह किया है.

राज्य शासन द्वारा जारी आदेश नहीं पालने पर नागरिकों पर सख्ती से कार्रवाई करने के लिए स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदारी सौंपी गयी है.इसी क्रम में भिवंडी शहर में कोरोना की परिस्थिति अभी भी नियंत्रण में है.परन्तु फिर भी गंभीरता से लेते हुए स्थानीय प्रशासन व पुलिस नागरिकों को मास्क लगाकर बाहर निकलने के लिए फरमान जारी किया है वही पर आदेश नहीं मानने पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। धामणकर नाका ,अंजुरफाटा ,कल्याण नाका ,मंडई ,वंजारपट्टी नाका चौक पर पुलिस व महानगरपालिका पथकों ने मास्क न लगाने वाले वाहन चालकों पर संयुक्त रूप से कार्रवाई करने की शुरूआत करते हुए वाहन चालकों से महानगरपालिका कर्मचारियों ने 500 रुपये का दंड की भरवा रहे है.इस प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई शुरू की गई है।

भिवंडी शहर में कोरोना की परिस्थिति आज भी नियंत्रित है परंतु इस बाबत नागरिकों को सावधान रहना जरूरी है इसीलिए उक्त प्रकार की कार्रवाई की शुरूआत की गई है इस प्रकार की प्रतिक्रिया पुलिस व महानगरपालिका प्रशासन ने व्यक्त करते हुए स्पष्ट किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट