जमाअत-ए -इस्लामी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन. 400 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

भिवंडी।। कोरोना संकटकाल में रक्त की भारी कमी होने के कारण जरूरतमंदों को रक्त की आपूूूर्ति नहीं हो पा रही थी जो चिंंता का विषय बना हुआ था.जिसे गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए शासकीय स्तर पर रक्तदान करने के संंदर्भ में आवाहन किया गया था.रक्त की आवश्यकता व रक्तदान महादान को ध्यान मेें रखकर भिवंडी शहर में जमायत- ए - इस्लामी संस्था द्वारा आयोजित किए गए रक्तदान शिविर मेें लगभग 400 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया है।

गौरतलब है कि जमायत - ए - इस्लामी संस्था पूर्व 9 वर्षो से निरंतर रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है जिसके माध्यम से आज तक लगभग 1500 बोतल रक्त संकलन किया गया है इस प्रकार की जानकारी आयोजक जमाअत-ए- इस्लमी के भिवंडी जिलाध्यक्ष मौलाना औसाफ फलाही ने दी है।

जमायत - ए - इस्लामी के साथ साथ फलाहे आम ट्रस्ट ,स्टूडेंट इस्लामिक आर्गनाइजेशन व जी एम मोमिन गर्ल्स कॉलेज एन एस एस विभाग के  सहकार्य से संयुक्त रूप से आयोजित इस रक्तदान शिविर में मसीना रक्तपेढी मुंबई, संकल्प रक्तपेढी कल्याण व भिवंडी रक्तपेढी भिवंडी कुल 3 रक्तपेढी ने रक्त संकलन करने में सहकार्य किया है.सुबह से शुरू इस रक्तदान शिविर में लगभग 400 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया है. जिसमें महिलाओं का भी समावेश है.उक्त भव्य रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए मौलाना औसाफ फलाही सहित डॉ.निसार मुक्री, डॉ.इंतेखाब आलम,तंजीम अंसारी,मोहम्मद अली,डॉ बशीर अलवी, सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने हरसंभव अथक प्रयास किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट