आसिफ खत्री एक्सीलेंस अवार्ड से किए गए सम्मानित

भिवंडी।। मुंबई की प्रसिद्ध साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था 'राइट वे 'द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन साबू सिद्दीक़कालेज,भाइख़ला, मुंबई के  अल्मा लतीफी हाल में किया गया था.हर्ष का विषय है कि  खत्री चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ खत्री को उनकी शैक्षिक, आर्थिक एवं सामाजिक सेवाओं के लिए विधायक अमीन पटेल एवं विधायक रईस कासम शेख के शुभहस्तों एक्सीलेंस अवार्ड 'से सम्मानित किया गया है। संस्था द्वारा पुरस्कृत किये जाने पर आसिफ खत्री ने संस्था के सदस्यों सईद खान,अब्दुल रज़्ज़ाक़,प्रिंसिपल ज़ेबा मलिक,डॉ काज़िम मलिक,सलीम भाई एवं हुसैन उमर आदि के प्रति आभार व्यक्त किया है. बता दें कि आसिफ खत्री  द्वारा ऐसे होनहार छात्र जो पढ़ने में अच्छे होते हैं किन्तु आर्थिक तंगी के कारण उच्च शिक्षा हासिल नहीं कर पाते हैं।ऐसे छात्रों की प्राथमिकता के साथ आर्थिक सहायता  करते हैं। कोविड 19 के कारण लाॅकडाउन के समय न केवल मुंबई बल्कि ठाणे,मुम्ब्रा और भिवंडी के ज़रूरतमंदों की खाद्य सामग्री एवं आर्थिक सहायता बड़े पैमाने पर खत्री चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा की गई थी।इस खुशी के अवसर पर प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी,पूर्व उपप्रधानाचार्य अब्दुल अज़ीज़ अंसारी,रफी अंसारी,मुखलिस मदू,मलिक मोमिन आदि ने आसिफ खत्री को बधाई दी है।  

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट