
भिवंडी के नारपोली से नाबालिग वाहन चोर गिरफ्तार टाटा टेंपो सहित दो अन्य वाहन बरामद
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 24, 2021
- 765 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के विभिन्न पुलिस थाना परिक्षेत्र से लगातार वाहनों की चोरी के घटनाओं में वृद्धि होने के कारण भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चौहान ने सभी पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सख्त आदेश देते हुए शहर में पुलिस गश्त बढ़ाने के लिए आदेश दिया है.जिसके कारण विभिन्न अपराधों में लिप्त अपराधिक किस्म के लोगों की गिरफ्तारी हो रही है.इसी क्रम में नारपोली पुलिस थाना अंर्तगत मनिसुरत कंपाउंड के मनिरत्न प्लाझा से भरतकुमार मनिलाल गुप्ता की टाटा एस टेंपो 22 फरवरी को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया था.जिसकी शिकायत उन्होंने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाया था.जिसकी जांच नारपोली पुलिस थाना के पुलिस अधिकारी कर रहे थे.जांच के दरमियान नाबालिग बाल अपराधी इस कांड को अंजाम देने की की जानकारी मिली.जिसे पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया. तथा जांच के दरम्यान अपराध करने की बात कबूल कर किया तथा पुलिस द्वारा अधिक जांच पड़ताल करने के बाद वर्ष 2020, 2021 में भी दो मोटरसाइकिल चोरी करने की बात का खुलासा हुआ।
रिपोर्टर