
वडा पाव विक्रेता पर हमला.चार के खिलाफ नामजद FIR दर्ज.
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 25, 2021
- 554 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के शांतिनगर परिसर के नदियापार में वडा पाव बिक्री कर घर जा रहे एक व्यक्ति तथा उसके मित्र पर जानलेवा हमला करने की घटना घटित हुई है.शिकायत के बाद शांतिनगर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद एफ आईआर दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सैफान झुम्मन अली अंसारी (१९) अपने मित्र समीर के साथ वडा पाव बिक्री के बाद अपने घर मोबाइल द्वारा बात करते हुए जा रहे थे.नदिया पार में स्थित आस्मा अपार्टमेंट, मेराज मस्जिद के पास खड़े समशुद्दीन खान उर्फ भुरा ने सैफान से मोबाइल मांगा.जिसको नहीं देने पर समशुद्दीन खान उर्फ भूरा तथा उनका भाई ग्यासूद्दीन खान ने गाली गलौज देते हुए मारना शुरू कर दिया.इसकी जानकारी मिलने के बाद सैफान का मित्र सकलेन अंसारी भी वहां पहुंच गया. जिसे देखते हुए समशुद्दीन खान उर्फ भुरा ने कहा कि " तू इधर पटेल गिरी करने आया है क्या ? ऐ हमारा मुहल्ला है" इस प्रकार बोलते हुए उसके साथ भी ग्यासूद्दीन के मित्र पापा व फाईम ने उसके सिर पर हमला कर दिया.जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हुआ है वही पर झुम्मन अली तथा समीर के साथ भी मारपीट की गयी.सैफान झुम्मन अली अंसारी के शिकायत पर शांतिनगर पुलिस ने चारों के खिलाफ भादंवि के कलम 307,323,504,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच पुलिस निरीक्षक मुक्ता फडतरे कर रहेे है।
रिपोर्टर