बंद मकान से ६६ हजार के आभूषण व नकद रकम चोरी

भिवंडी।। भिवंडी शहर में पुलिस के निष्क्रियता से चोरों की बल्ले बल्ले है.चोर आऐ दिन नयें नयें तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो रहे है.इसी क्रम में पुराने निजामपुरा पुलिस थाना के पास स्थित शिवाजी नगर के स्टाफ क्वार्टर के एक बंद मकान में मध्यरात्रि के पहले अज्ञात चोर ने दरवाजे की कुंडी तोड़ कर मकान में रखे लोहे के अलमारी से ६६ हजार रुपये कीमत के आभूषण व नकद रकम चोरी कर फरार हो गये.मकान मालकिन श्रीमति मनिषा बंसत चफेकर (५०) ने इसकी शिकायत निजामपुर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है.पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादंवि के कलम ४५४,३८० के तहत मामला दर्ज कर लिया है.आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक बी.बी.सांलूके कर रहे है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट