राष्ट्रीय योजना के तत्वाधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट वाराणसी 

वाराणसी, रोहनिया ।। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ गंगापुर परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वधान में गुरुवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ डॉ विभूति नारायण सिंह परिसर में गंगापुर परिसर में सात दिवसीय शिविर के "प्रथम दिवस" के अवसर पर परिसर में ध्वजारोहण के पश्चात स्वयं सेवकों एवं सेविकाओं के द्वारा गंगा पुर परिसर से गंगापुर बाजार होते हुए डीह गजारी गांव तक स्वयंसेवकों के द्वारा भ्रमण किया गया तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शब्द भेदी नारों के द्वारा लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। स्वयंसेवक एवं सेविकाओं के द्वारा लोगों को मास्क लगाने व स्वच्छता के नियमों के प्रति भी जागरूक किया गया । उक्त कार्यक्रम में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गंगापुर परिसर के पांचों यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रकाश चंद्र जोशी, डॉ अर्चना पाण्डेय, डॉ सर्वेश कुमार मिश्रा, डॉ श्री प्रकाश सिंह, डॉ अर्चना सिंह के साथ ही परिसर के कर्मचारी गण एवं कुछ अध्यापक गण भी उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट