विद्युत विभाग के बाबू के हनक के आगे दुबके अधिकारी

कौशाम्बी ।। मुख्यालय डिवीजन कार्यालय में तैनात एक चर्चित बाबू बिल के नाम पर विभाग को राजस्व का भारी चुना लगा रहा है। शिकायत के बाद जब अधिकारियों ने बाबू को इससे बात जानने का आदेश दिया तो बाबू ने पूरे विभाग की पोल खोल देने की धमकी देकर अधिकारियों की जुबान पर ताला लगा दिया स्थिति यह है। कि आलोक बाबू के इस पलटवार के बाद अधिकारी दुबके नजर आ रहे हैं।

मामला मंझनपुर डिवीजन में इस समय विद्युत बिल सुधारने के नाम पर खेल हो रहा है। जहां लाखों रुपए के बिल महज ₹ एक हजार रुपये मात्र जमा कर ख़त्म किया जा रहा है। और इस पूरे गोरखधंधे के करने के नाम पर आलोक बाबू भी हजारों कमा लेता है। ऐसे में देखते-देखते बाबू ने प्रयागराज शहर सहित कुंडा में भी करोड़ों की संपत्ति खड़ी कर ली है। मामले की शिकायत स्थानीय लोगों  ने विभाग के आला अधिकारियों से शिकायत भी किया जिसके बाद अधिकारियों ने बाबू से इस तरह के काले कारनामों से बाज आने की बात कहते हुए कहा कि यदि वह नही सुधरा तो उस पर कार्रवाई तय है। इसके बाद भन्नाए बाबू ने साफ-साफ कह दिया कि यदि मेरे खिलाफ एक कलम चली तो मैं पूरे विभाग की ऐसी पोल खोल दूँगा कि हर अधिकारी और बाबू नंगा नजर आएगा। बाबू के इस नए औकात से पूरे विभाग में हड़कंप की स्थिति है। इस चारों ब्लैकमेलर दलालों और एक चर्चित बाबू के आगे अब विभाग दुम हिलाता घूम रहा है।अब देखना है। कि इस लिपिक के गोरखधंधे पर लगाम लगती है। या फिर अधिकारी अपने विभाग को बचाने के लिए चुप्पी साधते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट