मिशन शक्ति के तहत रोहनिया विधायक ने महिलाओं को दिया प्रशस्ति पत्र 

वाराणसी, रोहनिया ।। उत्तर प्रदेश सरकार के 4 साल कार्यकाल पूरा होने पर रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के केसरीपुर भास्करा तालाब स्थित मातादीन सुकुल स्मारक इंटर कॉलेज भास्करा तालाब पर सोमवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तेखार अहमद के देखरेख में मिशन शक्ति के अंतर्गत विकासखंड आराजी लाइन के सभी विभाग के द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टॉल तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कारणों का शुभारंभ किया। जिसके उपरांत मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह तथा विशिष्ट अतिथि हंसराज विश्वकर्मा ने कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया तथा 3 गर्भवती महिलाओं को गोद भराई तथा 4 बच्चों को अन्नप्रासन कराया। कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग द्वारा स्कूल की बच्चियों को ट्रेनर द्वारा सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया गया तथा छात्राओं द्वारा "बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ" सहित विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने खाद्य तथा रसद विभाग के प्रभारी श्याम मोहन सिंह के देखरेख द्वारा राशन कार्ड वितरण तथा मिशन शक्ति अभियान के तहत विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्यो के लिए महिलाओं को सम्मान पत्र,विधवा,वृद्धा,दिब्यांग पेंशन,स्वीकृति पत्र व कान की मशीन,गोल्डन कार्ड का वितरण किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यक्रम अधिकारी इफ्तेखार अहमद,एसीएम द्वितीय महेंद्र श्रीवास्तव खंड शिक्षा अधिकारी स्कंद गुप्त,श्याम मोहन सिंह,कमलेश कुमार,आलोक त्रिपाठी,सीडीपीओ अंजू चौरसिया,अधीक्षक अजीत कुमार मौर्या,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार, रामचंद्र गौतम, सुधीर वर्मा सहित संबंधित हर विभाग के अधिकारी गण व आंगनवाड़ी की महिलाये उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट