पुलिस को मिली बड़ी सफलता एक आरोपी गिरफ्तार कब्जे से डेढ़ लाख कीमत का 14 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद

बोड़ा, राजगढ़ ।।  जिला पुलिस कप्तान द्वारा जिले मे अबैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान एसडीओपी नरसिंहगढ़ श्री भारतेंदु शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बोड़ा एवं उनकी टीम ने सजकता एवं तत्परता से एक बड़ी सफलता प्राप्त की है, यहां यह उल्लेखनीय है कि नशीले अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों प्र शिकंजा कसने के लिए थाना प्रभारी के निर्देशन में गठित टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। 

मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी खाम सिंह परमार  उम्र 42 साल, निवासी पिपलौदा थाना सलसलाई जिला शाजापुर को ग्राम गुलखेड़ी की पुलिया पचोर रोड के पास से गिरफ्तार किया गया,  उक्त संदेही एक सफेद थैले में 14 किलो 900 ग्राम गांजा कीमती 1 लाख 50 हजार रुपये का बेचने की फिराक में मौके पर खड़ा हुआ था , जिसके कब्जे से उक्त अवैध मादक पदार्थ बिना किसी वैध लाइसेंस के रखने एवं बेचने के कारण विधिवत जप्त किया गया।

आरोपी के विरुद्ध थाना बोडा में अपराध क्रमांक 70/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अर्जुन सिंह मुजाल्दे , उनि धर्मवीर पलैया, आरक्षक 382 वीरेंद्र रावत ,आरक्षक 829 पंकज जाट ,आरक्षक 688 आरक्षक  284 प्रवीण यादव  का विशेष योगदान रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट