चरित्र सत्यापन के नाम पर सिपाही कर रहे हैं वसूली

कौशाम्बी ।। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शुरू होते ही प्रत्याशियों को नामांकन में चरित्र प्रमाण पत्र की बेहद आवश्यकता है त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रत्याशी पुलिस कार्यालय में आवेदन कर चरित्र प्रमाण पत्र मांग रहे हैं इस प्रमाण पत्र पर थानों से रिपोर्ट मांगी जा रही है चरित्र प्रमाण पत्र सत्यापन के नाम पर पुलिसकर्मियों की वसूली बेखौफ जारी है समय कम होने के चलते प्रत्याशी समय बर्बाद नहीं करना चाहते जिसका लाभ पुलिसकर्मी उठा रहे हैं और आवेदक से धना दोहन कर चरित्र प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट भेजी जा रही है चरित्र सत्यापन के नाम पर सिपाहियों द्वारा अवैध वसूली चरम पर है सैनी कोतवाली के एक चर्चित ढाबे में बैठकर वसूली की जा रही है सरकार के मंशा पर चोट कर रहे है थानों के मनबढ़ सिपाही। चरित्र सत्यापन करने के लिये लोगों से वह कर रहा धन उगाही। अटसराय क्षेत्र के चर्चित ढाबे में बैठकर टेबल लगाकर सिपाही कर रहे वसूली। कान में बाली पहन अवैध वसूली में मस्त सिपाही की वसूली की चर्चा पूरे क्षेत्र में है पूरे जिले के थानों में चरित्र प्रमाण पत्र के सत्यापन के नाम पर क्षेत्रीय पुलिस कर्मियों द्वारा बेखौफ तरीके से वसूली की जा रही है इस वसूली में पुलिस कर्मियों के साथ साथ उन तक आवेदन को पहुंचाने में दलालों की भी भूमिका महत्वपूर्ण बताई जाती है चरित्र प्रमाण पत्र को लेकर पुलिस कार्यालय में सुबह से आवेदकों की भीड़ जमा हो जाती है और समय कम होने के चलते आवेदन जल्द से जल्द चरित्र प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं जिसका फायदा पुलिसकर्मी उठा रहे हैं

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट