
एडवोकेट यासीन मोमिन रईस हाई स्कूल के चेयरमैन नियुक्त
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 05, 2021
- 595 views
भिवंडी।। के एम ई सोसायटी के अध्यक्ष तलहा नजमुद्दीन फकीह ने शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट यासीन अब्दुल जलील मोमिन को रईस हाई स्कूल एंड जूनियर कालेज भिवंडी स्कूल कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया है। एडवोकेट यासीन मोमिन के स्कूल कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किये जाने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी,उपप्रधानाचार्य आमिर सिद्दीक़ी,सहायक मुख्यध्यापक मुख्लिस मदू,सुपरवाइज़र्स असरार पठान,फीरोज़ुद्दीन शेख,वाईसीएमओयू रईस स्टडी सेंटर के कोऑर्डिनेटर अब्दुल अज़ीज़ अंसारी एवं समस्त स्टाफ सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए एडवोकेट यासीन मोमिन को बधाई दी है।और आप के नेतृत्व में विद्यालय के सर्वांगीण विकास की कामना की है।
रिपोर्टर