सामुहिक विवाह जैसे सम्मेलनों के आयोजनो पर रोक जिले में रविवार लॉकडाउन का प्रस्ताव शासन को भेजेंगे

राजगढ़ ।। जिले में सामुहिक विवाह सम्मेलनों के आयोजनो पर रोक रहेगी। राज्य शासन शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार वैवाहिक कार्यक्रमो में 50, अंतिम यात्रा में 20, मृत्युभोज में 50 से अधिक व्यक्ति शामिल नही हो सकेगे।  सभी को शासन द्वारा कोविड़-19 के मद्देनजर जारी गाइडलाइन का पूर्णतः पालन करना आवष्यक होगा। उल्लघंन पर आपादा प्रबंधन अधिनियम अंतर्गत कार्रवाई होगी। यह बात जिला संकट प्रबंधन समूह की आयोजित बैठक वी.सी. के माध्यम से शामिल होते हुए कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने कही। 

उन्होने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकरण तेजी से बढ़ रहे है। स्थिति को नियंत्रित रखने हेतु प्रदेश शासन द्वारा जारी दिशा निर्देषो का कड़ाई से पालन अत्यावष्यक है। जिले के सभी नागरिक कोविड़-19 के मद्देनजर जारी निर्देषों का पालन सुनिष्चित करें। आइसोलेशन से बाहर निकलने और घूमने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई के साथ एफ.आई.आर. दर्ज होगी। इसके साथ कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के उद्देष्य से धारा 144 अंतर्गत लगाए गए प्रतिबंधों का उल्लघंन करने वालो के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम कार्रवाई की जाएगी। 

आयोजित बैठक में उन्होने कोरोना संक्रमण से नागरिको को सुरक्षित रखने हेतु रविवार को लॉकडाउन का प्रस्ताव रखा। उन्होने समिति सदस्यों से आग्रह किया कि कोरोना वायरस की तीव्रता पहले से बहुत अधिक है। स्थिति गंभीर निर्मित हो सकती है। नागरिकों का स्वास्थ्य और उनका जीवन सबसे महत्वपूर्ण है। सभी मिलकर-एकजुट होकर कार्य करने एवं ऐसे सामुहिक आयोजनो कार्यक्रमों जिसमें अधिक संख्या में व्यक्ति शामिल हो, को आयोजित नही करने का भी आग्रह किया।

जिला संकट प्रबंधन समिति द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने सामुहिक विवाह सम्मेलन जुलूस, धार्मिक आयोजन, मेले आदि जैसे आयोजन नही करने का सामुहिक निर्णय लिया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री कमल चन्द्र नागर ने जनप्रतिनिधियां से जिले में भी कोरोना वालंटियर के अभियान की सफलता के लिए नेतृत्व प्रदान करने का आग्रह किया तथा बताया कि उक्त अभियान में जनप्रतिनिधियों सहित शासकीय अधिकारी भी शामिल रहेगे। 

इस अवसर पर विधायक श्री कुवंर कोठार, श्री रामचन्द्र दांगी, श्री बापू सिंह तंवर, पूर्व विधायक श्री नारायण सिंह पंवार, श्री हजारी लाल दांगी, श्री दिलबर यादव, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, अपर कलेक्टर श्री कमलचन्द्र नागर, जिला पंचायत प्रतिनिधि श्री जसवंत गुर्जर, श्री प्रकाष पुरोहित, मुख्य डिप्टी कलेक्टर सुश्री रोशनी वर्धमान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस. यदू, कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉ महेंद्रपाल सिंह सहित समिति सदस्य मौजूद रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट