चायल ब्लाक में ग्राम पंचायत अधिकारी का रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुआ तस्वीर

चायल कौशाम्बी ।। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के नामांकन पत्र में अदेयता प्रमाण पत्र लगाने की बाध्यता उन प्रत्याशियों के लिए निर्वाचन आयोग ने समाप्त कर दी जो बकाएदार नहीं है। फिर भी नामांकन पत्र दाखिल करने वाले अदेयता प्रमाण पत्र बनवाने के लिए परेशान हैं चायल ब्लाक  में अदेयता प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर ग्राम पंचायत अधिकारी राधेश्याम प्रत्येक व्यक्ति से पांच सौ रुपए की बेखौफ वसूली कर रहा है।लोगों से रकम लेते हुये उसकी घूसखोरी कैमरे में कैद कर लिया है।लोगों ने  जिलाधिकारी से कहा कि आप के आदेश के बावजूद प्रत्याशियों को नोड्यूज बनाने के नाम पर बेखौफ पैसे वसूलने वाले इस घूसखोर अधिकारी के खिलाफ जांच कराकर कार्यवाही करने की उम्मीद जनता ने जताई है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट