भिवंडी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मनपा अधिकारियों की भारी भरकम टीम तैनात

भिवंडी।। भिवंडी शहर में लगातार कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के कारण लोगों की मौतें भी हो रही है  जिसे देखते हुए मनपा आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया ने नागरिकों की रक्षा तथा संक्रमित मरीज़ों के उपचार हेतु अस्पतालों में भर्ती करने के मनपा अधिकारियों की भारी भरकम टीम तैनात किया है जिसकी मुख्य जिम्मेदारी निवडणुक विभाग के अधिकारी गिरीश घोष्टेकर को नियंत्रण अधिकारी के रुप में नियुक्त कर सौंपा गया है इसके साथ ही इस टीम में नोडल अधिकारी के रुप में पांच अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है जो विभिन्न मान्यता प्राप्त कोव्हिड अस्पतालों व कोव्हिड हेल्थ सेंटरो में उपलब्ध बेड की जानकारी रखने तथा नयें संक्रमित मरीज़ों के लिए बेड उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इसी क्रम में प्रभाग समिति क्रमांक एक के कार्यालयीन अधिक्षक मकसुम शेख को सिराज हॉस्पिटल, ऑर्बिट रुग्णालय मंडई, प्रभाग समिति क्रमांक दो के कार्यालयीन अधिक्षक सोमनाथ सोष्टे को अनमोल हॉस्पिटल गायत्रीनगर,वेद हॉस्पिटल कोन गांव, प्रभाग समिति क्रमांक तीन के कार्यालयीन अधिक्षक लक्ष्मण कोकणी को स्वराज जननी अस्पताल नारपोली, आॅरेज अस्पताल धामणकर नाका, प्रभाग समिति क्रमांक तीन के कार्यालयीन अधिक्षक संजय पुण्यार्थी को अल मोईन अस्पताल धोनी तालाब, खुदा बक्ष हाल टावरे स्टेडियम, लाईफ लाईन वाघमारे हास्पिटल  तथा मढवी अस्पताल रहनाल और प्रभाग समिति क्रमांक पांच के कार्यालयीन अधिक्षक सुनिल भोईर को खातून बी काजी अस्पताल, आरोग्यम अस्पताल भंडारी कंपाउंड, अटलांटीस अस्पताल पुर्णा तथा एस.एस.अस्पताल काल्हेर का नोडल अधिकारी बनाकर जिम्मेदारी सौंपा गया है। नियुक्ति सभी अधिकारियों को अस्पतालों में उपलब्ध बेड की जानकारी रखने तथा नयें संक्रमित मरीज़ों के उपचार हेतु व्यवस्था करने की जवाबदारी सौंपी गयी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट