
दीवानशाह नागरी बेघर निवारा केंद्र बना बेघरों का सहारा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 17, 2021
- 689 views
भिवंडी ।। जिसका कोई नहीं उसका तो खुदा है.ठीक इसी प्रकार से जिनक कोई नही और जिनके पास रहने के लिए घर नहीं और न ही कोई दोस्त व मददगार। ऐसे व्यक्तियों का दीवानशाह नागरी स्थित बेघर निवारा केंद्र सहारा बना हुआ है ।
उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा स्थापित पंडित दीनदयाल नागरी उप जीविका अभियान अंतर्गत जिसकी मनपा आयुक्त नूतन खाडे प्रभारी हैं व इस टीम में विभाग प्रमुख संजय ठाकरे व कैलाश पाटिल का समावेश है, तथा मानव विकास सामाजिक सेवा संस्था द्वारा संचालित आजमी नगर ,दीवानशाह भिवंडी स्थित दीवानशाह नागरी बेघर निवारा केंद्र में बेसहारा महिलाओं ,पुरुषों और बच्चों को रखा जाता है जहां इनके लिए भोजन, औषध, कपडा आदि की अच्छी तरह से व्यवस्था की जाती है बल्कि इनके लिए सभी वस्तुएं उपलब्ध कराया जाता है ।जहां आज भी 45 पुरुष और महिलाएं व बच्चे कुल मिलाकर 70 लोग हैं जिनका भोजन से लेकर औषध, कपडा आदि की व्यवस्था संस्था द्वारा कराया जाता है।इसी प्रकार इन्हे मनोरंजन भी कराया जाता है और त्यौहारों के अवसर पर इनके लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ।उक्त बेघर निवारा केंद्र मेें रहने वालों के परिजनों को जब इनके बारे मेें जानकारी होती है तो वह आते हैं अपने साथ लेजाने के लिए, जिसकी सारी औपचारिकता पूर्ण करने के बाद पुष्टि की जाती है और उसके बाद इनके परिजन के साथ इन्हे भेजा जाता है ।इस प्रकार से यह संस्था पूर्व दिसंबर 2018 से आज तक निरंतर संचालन मंडल संस्था के अध्यक्ष संजय कुलकर्णी की अध्यक्षता में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है जो सराहनीय है।उक्त प्रकार की जानकारी देते हुए संचालन मंडल प्रभारी ऐश मोहम्मद अंसारी ने बताते हुए कहा कि भिवंडी टीम में रहमतुल्लाह अंसारी,गुलाम रसूल अंसारी, अनीस सिद्दीकी,रेशमा गोरे,श्रद्धा सहस्रबुद्धे ,आमिना सिद्दीकी,आसिया अंसारी निरंतर अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं जो प्रशंसनीय है ।
रिपोर्टर