अस्पतालों में बिजली सुरक्षा को लेकर टोरेंट पावर कंपनी ने डाॅक्टरों के साथ की आन लाइन बैठक

भिवंडी।।  वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर नागरिकों पर कहर बन कर टूटी हुई है। जिससे देखते हुए शासन ने निजी अस्पतालों को एक निश्चित दर पर कोव्हिड -19 से संक्रमित मरीज़ों के उपचार के लिए मान्यता दी है.किन्तु हाल में ही विरार तथा मुंब्रा के अस्पतालों में आग लगने के कारण कई संक्रमित मरीज़ों की मृत्यु हो गयी थी.जिसे देखते हुए टोरेंट पावर कंपनी ने बिजली सुरक्षा, जागरुकता और सावधानी जैसे विषयों को लेकर अस्पताल के डाॅक्टरों के साथ एक आॅन लाइन बैठक की.इस बैठक में टोरेंट पावर कंपनी के तरफ से जनरल मैनेजर अरुण राव,ए.जी.एम सुधीर देशमुख और जन संपर्क प्रमुख चेतन बदीयानी शामिल थे.इसके साथ ही असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर-ठाणे नितिन पवार, अध्यक्ष इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आय.एम.ए)-भिवंडी, डॉ.उज्वला बद्रापुरकर, उपाध्यक्ष आय.एम.ए.डॉ.अरवारी, सचिव आय.एम.ए डॉ.रत्नापुरकर, टोरेंट कार्यालय में अधिकारियों के साथ इस मीटिंग में शामिल हुए.इसके अलावा मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री राजेश पवार, महानगरपालिका इलेक्ट्रिकल इंजीनियर-श्री सुनील पाटिल, डी.सी.पी भिवंडी के प्रतिनिधि तथा 38 डॉक्टरों ने भी इस बैठक में ऑनलाइन जुड़े।

 कंपनी के अधिकारियों ने बिजली सुरक्षा को लेकर विशेष बल देते हुए कहा कि अस्पतालों में विद्युत सुरक्षा उपाय नियमों का पालन करना चाहिए। इसके साथ‌ उनका मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आग लगने की कई वजह हो सकती है जिसमें विद्युत नेटवर्क ओवरलोडिंग - स्वीकृत भार से अधिक भार का उपयोग करना ,इलेक्ट्रिकल सर्किट पर असंतुलित भार (अनबैलेंस्ड लोड), बिजली के अनुप्रयोगों के लिए उचित अर्थिंग जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर ध्यान देने की आवश्यकता है.इसके साथ ही टोरेंट पावर ने लाइसेंस प्राप्त इलेक्ट्रिकल ठेकेदारों द्वारा अपने इंस्टॉलेशन वायरिंग ऑडिट कराने के लिए अस्पतालों से अपील की।
     
भिवंडी मनपा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी पवार ने समूह को अग्नि दुर्घटनाओं से बचने के लिए कुछ सुझाव दिए.उन्होंने आग से संबंधित आपातकाल के लिए ग्रुप के साथ संपर्क नंबर भी साझा किये।
   
सहायक विद्युत निरीक्षक-ठाणे ने बैठक में कहा कि महाराष्ट्र सरकार के निर्देशों के आधार पर सभी अस्पतालों के लिए इलेक्ट्रिकल ऑडिट किया जाएगा.जो कोविड  केंद्रों से शुरू होगा और बाद में दूसरे अस्पतालों को कवर करेगा.इस बीच उन्होंने विभिन्न अस्पतालों के डाक्टरों से अनुरोध किया कि वे अपने अस्पतालों में आवश्यक परिवर्तन / सुधार के लिए लाइसेंस इलेक्ट्रिकल ठेकेदार के माध्यम से अपने प्रतिष्ठान की जाँच / ऑडिट करवा लें। इस बैठक में शामिल सभी गणमान्यों ने टोरेंट पावर कंपनी के इस पहल को सराहना की.वही पर अस्पतालों तथा नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए धन्यवाद भी दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट