
अस्पतालों में बिजली सुरक्षा को लेकर टोरेंट पावर कंपनी ने डाॅक्टरों के साथ की आन लाइन बैठक
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 30, 2021
- 555 views
भिवंडी।। वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर नागरिकों पर कहर बन कर टूटी हुई है। जिससे देखते हुए शासन ने निजी अस्पतालों को एक निश्चित दर पर कोव्हिड -19 से संक्रमित मरीज़ों के उपचार के लिए मान्यता दी है.किन्तु हाल में ही विरार तथा मुंब्रा के अस्पतालों में आग लगने के कारण कई संक्रमित मरीज़ों की मृत्यु हो गयी थी.जिसे देखते हुए टोरेंट पावर कंपनी ने बिजली सुरक्षा, जागरुकता और सावधानी जैसे विषयों को लेकर अस्पताल के डाॅक्टरों के साथ एक आॅन लाइन बैठक की.इस बैठक में टोरेंट पावर कंपनी के तरफ से जनरल मैनेजर अरुण राव,ए.जी.एम सुधीर देशमुख और जन संपर्क प्रमुख चेतन बदीयानी शामिल थे.इसके साथ ही असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर-ठाणे नितिन पवार, अध्यक्ष इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आय.एम.ए)-भिवंडी, डॉ.उज्वला बद्रापुरकर, उपाध्यक्ष आय.एम.ए.डॉ.अरवारी, सचिव आय.एम.ए डॉ.रत्नापुरकर, टोरेंट कार्यालय में अधिकारियों के साथ इस मीटिंग में शामिल हुए.इसके अलावा मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री राजेश पवार, महानगरपालिका इलेक्ट्रिकल इंजीनियर-श्री सुनील पाटिल, डी.सी.पी भिवंडी के प्रतिनिधि तथा 38 डॉक्टरों ने भी इस बैठक में ऑनलाइन जुड़े।
रिपोर्टर