
भिवंडी में साढ़े चार लाख रुपए का गोमांस व टेंपो जब्त. 02 आरोपी गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 01, 2021
- 595 views
भिवंडी।। भिवंडी राजनोली नाका पर नाकाबंदी के दरमियान कोन गांव पुलिस ने गोमांस से भरे एक टेंपो को जब्त की है जिसमें लगभग 4 लाख 50 हजार रुपये कीमत से गोमांस भरा हुआ था.पुलिस ने टेंपो सहित लगभग 16 लाख 50 हजार रुपये का मुद्देमाल जब्त किया है।
बतादें कि सरकार ने मार्च 2015 से गोमांस बिक्री पर रोक लगाई है. इसके बाद भी पशु तस्करों द्वारा गोवंश की हत्या कर सड़क मार्ग से भिवंडी, कल्याण, मुंब्रा, ठाणे तथा मुंबई की विभिन्न परिसरों में गोमांस की बिक्री करने के कई वारदात का खुलासा भिवंडी पुलिस ने की है.कोन गांव पुलिस को गोमांस की बडी डिलीवरी होने की सूचना मिली थी.जिसके फलस्वरूप वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गणपतराव पिंगले के निर्देशानुसार राजनोली नाका उड़ानपुल के नीचे पुलिस ने रात्रि में नाकाबंदी की थी.इस नाकाबंदी में प्रत्येक वाहनों की तलाशी ली जा रही थी.इसी दरमियान एक टेंपो क्रमांक MH-12 LT 4452 को नाकाबंदी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तलाशी ली. इस टेंपो में गोमांस भरा मिला.पुलिस ने टेंपो चालक सहित टेंपो में बैठे गोमांस तस्कर मंजूर गफूर मुल्ला (33) निवास शनिवार पेठ, सोलापूर और सैफन गफूर शेख (23) मल्लिकाजुर्ननगर, सोलापूर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पशु चिकित्सक को बुला कर मांस के टुकड़ों का परीक्षण करवाया.चिकित्सक ने गोवंश का मांस होने की पुष्टि कर दी.पुलिस ने दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है आगे की जांच पुलिस कर रही है।
रिपोर्टर