कोरोना आपदा में बहाली के लिए साक्षरता प्रेरक संघ ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

राजगढ़ ।। आदर्श प्रांतीय संविदा प्रेरक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश ने देशव्यापी कोरोना महामारी के चलते प्रदेश के 24 हजार निष्कासित साक्षरता प्रेरकों के जीविकोपार्जन के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को प्रदेश सचिव कैलाश वर्मा ने पत्र लिखकर जीमेल व ट्विटर पर टैग कर रोजगार की मांग की गई है पत्र में मांग की गई कि पहले से ही निष्कासित होने से बेरोजगार चल रहे साक्षरता प्रेरकों को कोरोना आपदा में रोजी रोटी की समस्या विकराल रूप ले रही है प्रेरकों को रोजगार प्रदान करे, ताकि प्रेरक अपना जीवन यापन सही से कर सके। और शासन की कड़ी बन कर कोरोना की जंग में अपना योगदान दे सके।

वर्मा ने बताया कि संघ के प्रदेश संरक्षक श्री सुनील सिंह राजपूत व प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू जाट सिरोही के दिशा निर्देश पर प्रदेश के मुखिया मामाजी को प्रदेश के प्रेरकों को रोजगार देने के लिए मांग पत्र भेजा गया। एवं कहा कि साक्षरता प्रेरकों ने पूर्व में भी शासन की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन अच्छे से निष्ठापूर्वक किया है। अनुभवशील होने से कोरोना महामारी की जंग जीतने में प्रेरकों की सेवाएं कारगर साबित हो सकती है। अपील करते हुए मामाजी जी से गुहार लगाई है कि हमारे लिए रोजगार का रास्ता निकाले व भारत सरकार की प्रक्रियाधीन प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम में हमको ही रख कर बहाली करे ताकि हमे रोजगार के साथ साथ प्रदेश के लोगो की सेवा करने का मौका मिल सके।।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट