
किन्नर ने साथ जाने से किया इनकार.मनचलों ने मारा चाकू
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 18, 2021
- 707 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के अंजुर फाटा नाका पर वाहनों से पैसा मांग रही एक तृतीयपंथी ( किन्नर) पर दो मनचलें युवकों ने चाकू से हमला करने की घटना घटित हुई है.जिसमें तृतीयपंथी यानी किन्नर गंभीर रूप से जख्मी हुआ है.नारपोली पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंजूर फाटा परिसर के मराठा पंजाब होटल के सामने सड़क पर जा रहे वाहनों से तृतीयपंथी (किन्नर) दुर्गा शिमानचल पांडा (24) पैसा मांग रही थी.इसी दरमियान अंजूर फाटा के तरफ से मोटरसाइकिल पर सवार 20 से 25 वर्ष के दो युवकों ने उसको साथ में चलने के लिए कहा.किन्तु किन्नर दुर्गा ने जाने से इनकार कर दिया.जिससे नाराज होकर मनचलें युवकों ने दुर्गा पर धारदार हथियार व चाकू से हमला कर दिया.जिसमें दुर्गा गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है वही पर नारपोली पुलिस ने अज्ञात दो युवको के खिलाफ भादंवि के कलम 326,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक के.आर.पाटिल कर रहें है।
रिपोर्टर