दहेज लोभी पति, ससुर सहित सासु व ननद पर मामला दर्ज

भिवंडी ।। भिवंडी के कोन गांव पुलिस स्टेशन के अंर्तगत रहने वाली एक महिला ने पति, सासु, ससुर सहित ननद पर प्रताड़ित करने व दहेज मांगने पर ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया है.पुलिस ने भादंवि के कलम 498(अ), 323,504,506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलशन अपार्टमेंट, कोनतरी, कोन गांव की रहने वाली रुकसार अमीर अंसारी (28) का विवाह मुस्लिम धर्म के अनुसार कोलीवाडा मुंब्रा निवासी अमिर सईदुल्ला रहमान अंसारी के साथ हुआ था.विवाह के बाद ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग की जा रही थी.जिसको देने में रुकसार के माता पिता असमर्थ थे। जिससे नाराज़ होकर पति अमिर अंसारी,शेरबानो अंसारी ( सासु), साईदुल रहेमान अंसारी ( ससुर) और ननंद अशिया अंसारी मिलकर रुकसार को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे तथा पति अमिर द्वारा विभिन्न आरोप लगाकर रुकसार के साथ मारपीट करता.जिससे तंग आकर रुकसार ने चारों के खिलाफ कोन गांव पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है. पुलिस ने चारों के खिलाफ दहेज प्रथा के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक बोराटे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट