पनटपरी छाप बिल्डर ने बना डाला पांच मंजिला अवैध इमारत ! मनपा प्रशासन को‌ लगाया लाखों रूपये का चुना

भिवंडी।। भिवंडी मनपा के प्रभाग समिति क्रमांक 04,अवैध इमारतों पर अंकुश ‌लगाने के लिए पदनिर्दशित अधिकारी के रुप में कार्यरत बीट निरीक्षक का पद कई महिने से रिक्त पड़ा हुआ है वही पर प्रभारी सहायक आयुक्त भी छुट्टी पर है.जिसका फायदा उठाते हुए एक पनटपरी छाप बिल्डर ने पांच मंजिला अवैध इमारत बना लेने की सनसनी खबर प्राप्त हुई है.आश्चर्य की बात है कि पनटपरी छाप बिल्डर के अवैध निर्माण पर मनपा प्रशासन के आला अधिकारी इतने मेहरबान है कि निर्माणाधीन इमारत पर कागजी घोड़े तक नहीं दौड़ाया है यानि इस निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत का काम पूरा होने के बावजूद नगर रचना अधिनियम 260 के तहत केवल नोटिस दिया गया है।

मनपा आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया का भी नहीं चला चाबुक :  प्रभाग समिति क्रमांक 04 अंर्तगत मौजेंनारपोली, हाफिज नगर दिवानशाह के सर्वे नंबर 38, पुराना घर नंबर 776,777 के मालिक जहरूनिशा नवीउल्ला अंसारी व‌‌ एक अन्य ने अपना पुराना मकान तोड़कर एक पनटपरी छाप बिल्डर को बहुमंजिला इमारत बनाने के लिए दिया था.बिल्डर ने मनपा प्रशासन को लाखों रुपये का चूना लगाते हुए तीन महीने के भीतर बिना परमीशन के ही पांच मंजिला अवैध इमारत बनाकर खड़ी कर दिया है तथा आज भी काम‌‌‌ को‌‌ जारी रखा हुआ है.इस अवैध इमारत पर मनपा‌ आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया का चाबूक भी नहीं चल पाया है.सुत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस पनटपरी छाप बिल्डर का सफ़ेद पोश नेताओं के साथ उठक बैठक है.जिसके कारण निर्माणाधीन इमारत पर कार्रवाई नहीं किया है ?

बीट निरीक्षक पर आरोप लगवाकर‌ करवा दिया गया निलंबित:‌ इसी प्रभाग समिति में कार्यरत बीट निरीक्षक भरत उगड़े ने इस अवैध इमारत को रोकने के लिए कागजी कार्रवाई शुरू किया था.इसके साथ बिल्डर तथा ज़मीन मालिक से इमारत निर्माण संबंधी कागज़ पत्र की मांग की थी.इस अवैध इमारत पर कार्रवाई होते देख सफेद पोश नेताओं ने भष्ट्राचार का आरोप लगवाकर उन्हें निलंबित करवा दिया गया.क्योंकि पनटपरी छाप बिल्डर का काम बिगड़ने वाला था.इसी का फायदा उठाकर बिल्डर मे मात्र तीन महीने में ही पांच मंजिला अवैध इमारत का निर्माण काम पूरा करवा लिया है।

शहर विकास विभाग प्रमुख शाकिब खर्बे निर्माण काम रोकने में असमर्थ: अवैध निर्माणों पर गाज गिराने के नाम से विख्यात शहर विकास विभाग प्रमुख शाकिब खर्बे भी इस अवैध निर्माणाधीन इमारत की जानकारी होने के बावजूद पांच मंजिला इमारत बनने से रोक पाने में असमर्थ साबित हुए है.बतादें कि वही शाकिब खर्बे है जो नागांव परिसर में बन रही एक अवैध इमारत से आरसीएम (RCM) मिक्सर ट्रक को पकड़‌ कर मनपा‌ मुख्यालय में लाकर खड़ा करवा दिया.इसके साथ दीवान शाह परिसर में बन रही एक अवैध इमारत से दो मिक्सर मशीन को छुट्टी के दिन यानि रविवार को जब्त कर लिया था.किन्तु आश्चर्य की बात है कि‌ मनपा आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया के विश्वासपात्र अधिकारी शार्किब खर्बे इस पनटपरी छाप बिल्डर के इमारत पर कार्रवाई करने में पूरी तरह से क्यों असमर्थ साबित हुए है।

प्रभाग समिति क्रमांक 04 के प्रभारी सहायक आयुक्त सुनिल झलके की घोर लापरवाही उजागर: इस प्रभाग में कार्यरत प्रभारी सहायक आयुक्त सुनिल झलके की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है.मनपा सुत्रों कि‌ माने तो इस निर्माणाधीन अवैध इमारत की प्रथम शिकायत एक सामाजिक कार्यकर्ता ने तत्कालीन प्रभारी सहायक आयुक्त का पद संभाल रहे शमीम अंसारी से किया था.जिसे संज्ञान में लेते हुए तत्कालीन प्रभारी सहायक आयुक्त शमीम अंसारी ने इसे रोकवा दिया था तथा तोड़ने के लिए एक टीम गठन की तैयारियां शुरू की थी.इसी दरमियान उनका दूसरे विभाग में ट्रांसफर हो गया.मनपा आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया ने शासन से आई सहायक आयुक्त श्रीमति प्रीति गाड़े को इस प्रभाग की जिम्मेदारी सौंप दी.कुछ महीनों तक काम करने बाद सहायक आयुक्त प्रीति गाड़े भी लबी छुट्टी पर चली गयी.जिसके कारण आयुक्त डाॅ.आशिया ने सहायक आयुक्त पद का प्रभारी चार्ज सुनिल झलके को सौंप दिया है।

सुत्रों की माने इस दरमियान पनटपरी छाप बिल्डर द्वारा‌ हाफिज नगर दिवानशाह परिसर में बनाई जा रही अवैध इमारत पर कार्रवाई करने तथा निर्माण काम रोकने के लिए लगभग एक दर्जन से ज्यादा शिकायतें मौखिक तथा लिखित रुप से प्राप्त हुई.किन्तु इस निर्माणाधीन‌ अवैध इमारत पर मनपा के संबंधित पदनिर्दशित अधिकारियों ने कार्रवाई करने में पूरी तरह से लापरवाही बरती है या फिर बड़ा भष्ट्राचार कर इसको कार्रवाई करने से बचाया गया है ?.
   
बतादें कि‌ वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लगे लाॅक डाउन के दरमियान बिल्डरों ने लगभग‌ एक दर्जन से ज्यादा अवैध इमारतों ‌का निर्माण कार्य किया है तथा अभी भी‌ परिसर के विभिन्न जगहों पर आधा दर्जन से ज्यादा इमारतें निर्माणाधीन अवस्था में है जिसका निर्माण कार्य आज भी निरंतर रूप से जारी है.अवैध रुप‌ से बन रही इमारतों के कारण मनपा प्रशासन को‌ लाखों‌ रूपये की राजस्व हानि हुई है.क्या ऐसे इमारतों के संरक्षण करने तथा अवैध इमारतों ‌पर मनपा आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया कार्रवाई करेंगे. इस प्रकार का सवाल दक्ष नागरिकों ने उठाया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट