पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा दिए गए बयान को लेकर भाजपाइयों ने दिया ज्ञापन

तलेन ।। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोराना को इंडियन वेरिएंट कोरना कहकर  देश की छवि धूमिल करने व  वर्चुअल मीटिंग मे, आग लगाने जैसे बयान देकर जनता के  मध्य  भय उत्पन्न करने बयान को लेकर नगर भाजपा  तलेन द्वारा एक ज्ञापन थाने पहुंचकर  एसआई रचना परमार को सौंपा।  

नगर भाजपा ने शिकायती ज्ञापन में कहा कि कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने 22 मई शनिवार को कहा कि “दुनिया में जो कोरोना फैला हुआ है, अब उसे इंडियन वेरिएंट कोरोना” के नाम से जाना जा रहा है. कमल नाथ ने यह भी कहा कि कई देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति कोरोना को इंडियन वेरिएंट के नाम से पुकार रहे हैं. ऐसे समय में कमल नाथ का यह बोलकर जनता को भ्रमित कर रहे और देश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बदनाम कर रहे हैं. उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी दिशा-निदेश का भी उल्लंघन किया है. कमल नाथ का यह कृत्य भारतीय दंड विधान के अनुसार राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है। अतः कमलनाथ जी द्वारा वर्चुअल मीटिंग व प्रेस कॉन्फ्रेंस में के बयानों के आधार पर उनके विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धाराओं के अंतर्गत अपराधिक प्रकरण दर्ज करें। ज्ञापन देने वालों में, भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश लववंशी, नगर भाजपा अध्यक्ष कैलाश मोहन यादव, भारत सिंह यादव, लक्ष्मी नारायण यादव, नारायण सिंह यादव, भंवर लाल यादव, रमेश मालवीय ,महेश भतकरिया, श्याम वात्रे, मान सिंह यादव, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट